सीएम अशोक गहलोत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, बीसलपुर बांध ओवरफ्लो

in #jaipur2 years ago

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत आमजन से भी मुलाकात करेंगे। हाड़ौती अंचल में हालाक बहुत खराब है। कोटा, झालावाड़, बूंदी और बांरा जिले में जल प्रलय ने तबाही मचा रखी है। धौलपुर जिले में 120 गांव चपेट में आ गए है। जबकि चंबल नदी का जल स्तर खतरे के निशान 15.81 मीटर पहुंच गया है। सेना और एसडीआरएफ राहत बचाव कार्य में लगे है। चंबल के जल स्तर का बर्ष 1996 में का रिकॉर्ड टूट गया है। 129.79 मीटर से 130.79 मीटर से शुरू हो जाता है वार्निंग लेवल, लेकिन वर्तमान में चंबल नदी का जल स्तर 145.60 मीटर है। उल्लेखनीय है कि सीएम अशोक गहलोत से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हाड़ौती अंचल का हवाई सर्वे किया था। सीएम अशोक गहलोत हाड़ौती इलाके का हवाई सर्वेक्षण और आम जनता और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इस दौरे में उनके साथ प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा भी साथ रहेंगे। बारां जिले के अंता से विधायक और खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी बारां और झालावाड़ जिले में सीएम गहलोत के साथ रहेंगे

बीसलपुर बांध ओवरफ्लो

जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइप लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर बांध छलकने के कगार पर पहुंच गया है। बांध का गेज बुधवार रात 8 बजे 315.18 आरएल मीटर तक पहुंच गया। इतनी जलराशि से बांध 2024 तक तीनों जिलों की प्यास बुझा सकेगा। बांध से प्रतिदिन अजमेर को 260, जयपुर को 400 और टोंक जिले को 20 एमएलडी पानी की सप्लाई जारी है। बीसलपुर बांध की क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। त्रिवेणी का गेज 5.10 मीटर, खारी नदी का 1.65 तथा डाई नदी का गेज 3.25 मीटर है। बरसात का दौर थमने से पानी की अवाक कम हुई है। बुधवार को जालौर और सिरोही में तेज बारिश हुईimages (14).jpeg

Sort:  

Good job

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻