विधानसभा अध्यक्ष ने ज्यूरिख केैंटोन संसद की अध्यक्षा से की शिष्टाचार भेंट

in #jaipur2 years ago

डाउनलोड करें.jpeg
जयपुर, 6 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने मंगलवार को ज्यूरिख में ज्यूरिख कैंटोन संसद की अध्यक्षा एस्थर गायर, उपाध्यक्ष सेल्वी मेटर व सासंद बेनो शेरर से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा भी उपस्थित रहे।

डॉ. जोशी ने ज्यूरिख कैंटोन संसद के सहमति लोकतंत्र के सिद्धान्त को सराहा और इसे अन्य लोकतांत्रिक देशों के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने संसद परिसर का अवलोकन किया।डॉ जोशी ने भारतीय लोकतंत्र और देश व राज्य की संसदीय प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विधानसभा सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि स्विट्जरलैंड के राजनीतिक तंत्र की खासियत है कि वहां जनमत संग्रह के माध्यम से आम लोगों को भागीदारी करने का अधिकार है। राजनीतिक प्रस्ताव पर प्रारूप स्तर से ही सहमति निर्माण का कार्य वहां प्रारंभ हो जाता है । सरकार द्वारा पहला प्रारूप परामर्श प्रक्रिया के दौरान ही प्रकाशित कर दिया जाता है जिस पर सभी मतदाता, हित समूह एवं दल अपना मत प्रकट कर सकते हैं ।