गहलोत सरकार के खिलाफ 23 मई की महारैली जयपुर में इतनी गर्मी में जुटे नहीं हजारों लाखों लोग

in #jaipur2 years ago

जयपुर में महारैली का आयोजित होगा महासंघ बेरोजगारी 16 सूत्री मांगों का ज्ञापन तैयार किया है यादव उपेन का कहना है बेरोजगारी की मांगों का राज्य सरकार के पास कहीं बाहर समक्ष रखकर प्रयास किया है राज्य सरकार ने बात नहीं सुन रही है इसलिए महाकुंभ की रैली का आयोजित क्या है उपेन यादव महासंघ के अध्यक्ष हैं उपेन गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाली महारैली में राज्य के अलग-अलग कोनों से हजारों लाखों लोग इकट्ठा हो गे सुबह 11:00 बजे कम स्ट्रीट शहीद स्मारक के पास इकट्ठा हो गए गहलोत सरकार के समक्ष कई बार प्रयास किया है तो भी राज्य सरकार अशोक गहलोत ने कोई सुनवाई नहीं की इसलिए महारैली का आयोजित जयपुर में किया गया हैसरकारी और प्राइवेट भर्तियों में बेरोजगारों को प्राथमिकता देने, न्यायालय में लम्बित भर्तियों के मामले में कोर्ट में पक्ष रखने, परीक्षार्थियों का दुर्घटना बीमा करने, प्रतियोगिता परीक्षा का केन्द्र गृह जिले में देने और कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने वाले दोषियों की संपत्ति जब्त करने और स्कूल इमारत पर बुलडोजर चलाने की मांगे शामिल हैं। साथ ही REET पेपर लीक प्रकरण में धांधली के आरोपों से घिरे मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा दिलाने और प्रदेश में युवा बेरोजगार आयोग बनाने की मांग की जा रही है।11_03_2021-gehlot_21451921.jpg