जालौर मामले में आप ने राज्यपाल से की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग

in #jaipur2 years ago

IMG-20220819-WA0001.jpgजयपुर।‌‌ आम आदमी पार्टी नेता विनय मिश्रा ने कहा कि पीड़ित परिवार की मांगे जायज है उस पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।‌ उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके रिश्तेदारों पर बल प्रयोग करवाया गया लाठीचार्ज करवाया गया ऐसे दोषी अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए। मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की चिंता छोड़कर केवल गांधी परिवार की चिंता कर रहे हैं वह ठीक नहीं है। वे केवल गांधी परिवार की स्वामी भक्ति में लीन है।‌ उन्होंने कहा कि जालौर मामले में पार्टी ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात कर इस मामले में न्याय की मांग की है। मिश्रा ने कहा कि देश के हालात इससे समझिए विश्व का सबसे बड़ा अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की तारीफ कर रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार बौखलाहट में उन पर सीबीआई छापे पड़वा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शराब माफियाओं पर कार्यवाही करनी चाहती तो उसे गुजरात में जांच करवानी चाहिए जहां कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। मिश्रा ने कहा कि 10000 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स गुजरात के पोर्ट में पकड़ी जाती है लेकिन वहां कार्यवाही नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सीबीआई दिल्ली पुलिस और ईडी की कार्यवाही केवल विपक्ष के लोगों को टारगेट कर रही है ताकि जनता की आवाज को दबाया जा सके। मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कारवां अब निकल चुका है और इसे पूरा देश मान रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मॉडल की पूरा देश सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले भी सीबीआई और ईडी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन कुछ भी नहीं मिला है। मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक मुहिम शुरू की है जिसे पूरे देश में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने समर्थन किया है।

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻