सोना कीमतें स्थिर और चांदी कीमतों में आई गिरावट

in #jaipur2 years ago

कीमती धातुओं में तेजी का दौर 24 घंटे ही कायम रह सका. आज सोना बिना किसी हलचल के स्थिर भावों पर बंद हुआ. चांदी कीमतों में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई. चांदी की औद्योगिक और थोक बॉयर्स से मांग कमजोर पड़ने के कारण कीमतें कमजोर रही. चांदी के उत्पादों के विदेशों से नए ऑर्डर कमजोर पड़ने का असर भी कीमतों पर है. 1154149-sona-chandi.jpegघरेलू बाजार में भी वैवहिक सीजन की खरीद कमजोर पड़ने से बाजार सुस्त है. विदेशी निवेशकों के भी स्थायी तौर पर बाजार में नहीं बने रहने से मांग दबाव कमजोर है. यही वजह है कि कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी का ट्रेंड दिखा रही कीमती धातुएं आज गिरावट पर रही. सोना कीमतों में भले ही मंदा नहीं रहा, लेकिन मांग में सुस्ती नजर आई जयपुर सराफा कमेटी की ओर से जारी कीमतों के अनुसार, सोना 24 कैरेट 52,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती एक बार फिर से पचास हजार रुपये के पार रहा. आज सोना जेवराती 50,500 रुपये, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 कैरेट 34,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.चांदी आज गिरावट के साथ 63 हजार रुपये प्रति किलो के स्तर पर रही. चांदी कीमतों में 700 रुपये प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी के बड़े सौदे आज नहीं हुए

Sort:  

good news

Thanks sir