पर्युषण महापर्व पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

in #jainnews2 years ago

श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में करुणा क्लब के तत्वावधान में पर्युषण महापर्व पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

IMG-20220828-WA0025.jpg
अहिंसा क्रांति/सतीशचंद लुणावत

बिजयनगर । श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में करुणा क्लब के अंतर्गत पर्युषण महापर्व पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रथम दिन विद्यालय में णमोकार मंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया ।सभी विद्यार्थियों द्वारा णमोकार मंत्र का शुद्ध उच्चारण किया गया। दूसरे दिन विद्यालय में स्लोगन व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 2व 3 के विद्यार्थियों द्वारा जैन धर्म पर अनेक स्लोगन कार्डशीट पर बनाए गए। कक्षा4 व 5 के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं अपने हाथों पर बहुत ही सुंदर और आकर्षक डिजाइन में मेहंदी बनाई गई। तीसरे दिन विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कक्षा 2 व 3 के लिए प्रतियोगिता का विषय था- जैन धर्म के प्रतीक ।कक्षा 4 व 5 के लिए प्रतियोगिता का विषय था-माता त्रिशला के स्वप्न ।इसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही सुंदर चित्रकारी के साथ चित्र बनाए गए।चतुर्थ दिन विद्यालय में जैन वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ जैन वेशभूषा धारण कर नवकार मंत्र की महिमा व मांगलिक पाठ फरमाया ।इस तरह विद्यालय में पर्युषण महापर्व पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।