कल्पसूत्र को घर पर ले जाने का लाभ चंपालाल, वीरचंद वागोणी परिवार ने लिया

in #jainnews2 years ago

कल्पसूत्र को घर पर ले जाने का लाभ चंपालाल, वीरचंद वागोणी परिवार ने लिया
IMG-20220826-WA0070.jpg

मैसूरु । सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के तत्वावधान में महावीर भवन में चातुर्मास कर रहे मुनि तीर्थतिलक विजय के सान्निध्य में पर्युषण पर्व के तृतीय दिवस पर भगवान महावीर स्वामी के चरित्र सहित कल्पसूत्र को घर पर ले जाने का लाभ चंपालाल, वीरचंद वागोणी परिवार ने लिया । वरघोड़ा चतुर्वेदी संघ व साधु साध्वी के साथ गाजते बाजते महावीर भवन से रवाना हुए जो मैसूरु बनूर मार्ग पर स्थित पार्श्व वाटिका पहुँचा । कल्पसूत्र को विधिवत बधा कर प्रवेश करावाया बाद में सामुहिक वंदना कर ज्ञान की गाथा द्वारा स्तुति की गई पर्युषण पर्व के दौरान सभी जैन मंदिरो में प्रभु की आंगी सजा कर रोशनी से जगमगा कर भक्ति की जा रही हैं । इस अवसर पर सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष भेरुमल राठोड़, सचिव कांतिलाल गुलेच्छा, कोषाध्यक्ष मंगलचंद पोरवाल,पूर्व अध्यक्ष अशोक दांतेवाड़ीया, ट्रस्टी हंसराज पगारिया,राजू पोरवाल, विमल भैसवाड़ा,डायालाल वोहरा, प्रकाश पोरवाल, सुविधिनाथ राजेन्द्रसूरी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष शांतिलाल हरण, उपाध्यक्ष अरविंद भंडारी, कोषाध्यक्ष धनेश मेहता,पार्श्व पदमावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल,सुमतिनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष जय कुमार सालेचा,उपाध्यक्ष विनोद ओसवाल,सचिव ललित राठोड़ सहित जैन विहार सेवा समुह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।