सरदार दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया

in #jainnews2 years ago

सरदार दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया
IMG-20220826-WA0120.jpg

जोधपुर । सरदार दून पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों ने ‘हिन्दी भाषण प्रतियोगिता’, कक्षा 6 से 8 ने ‘स्पेल बी कॉम्पीटिशन’ तथा कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने ‘एक्सटेम्पोर कॉम्पीटिशन’ में शानदार प्रस्तुतियाँ दी। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कुसुम बैद, सोनिया विधानी, जुनेद आलम, दिपाली मेड़तिया एवं प्रदीप कंसारा सम्मिलित थे। ‘हिन्दी भाषण प्रतियोगिता’ में कनिष्क पिपारा ने प्रथम, शिवि मेहता ने द्वितीय तथा पुलकित शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘स्पेल बी कॉम्पीटिशन’ में निहारिका हुडा ने प्रथम, काव्या हर्ष ने द्वितीय तथा आदृत बाफना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ‘एक्सटेम्पोर कॉम्पीटिशन’ में हर्षिता काकरियां ने प्रथम, मेहाई चौहान ने द्वितीय तथा यश्वी कल्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। विद्यालय के शिक्षा सचिव श्रीमान प्रकाश जी लुणिया ने विजेताओं को शुभकामनाएँ प्रदान की।

मंच संचालन गीता शर्मा व अन्वेषा गोयल ने किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल संचालन सांस्कृतिक समन्वयक प्रदीप कंसारा, दीपाली मेड़तिया, सोमेश खत्री, ज्योति पबाना तथा विंध्या चौहान के निर्देशन में किया गया।