पुलिस लाइन में किया गया आग से बचाव के बारे में जागरूक

in #jagrukta2 years ago

IMG-20220419-WA0024.jpg

मुजफ्फरनगर । एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में सीएफओ मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिसकर्मियों को रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में आग से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। अग्निशामक दस्ता की टीम ने गैस सिलेंडर में लगी आग को कपड़े से बुझाने की तकनीक का जीवंत उदाहरण पेश किया।

अग्निकांड से बचाव के लिए क्या करे उपाय

• संभावित अग्निकांड से बचाव को लेकर पानी की उचित व्यवस्था रखें।
• छोटी बाल्टी में बालू भरकर रखें।
• रोशनी के लिए बैट्री वाले टॉर्च, इमरजेंसी आदि का प्रयोग करे।
• बिजली के तार के किसी भी जोड़ को ढीला या खुला न छोड़े।
• बिजली तार के जोड़ को कभी भी प्लास्टिक से नहीं बांधे।