लक्जरी बस और कंटेनर की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल

in #jagdambarai2 years ago

कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित मंझरिया पेट्रोल पंप के समीप आज 8 जुलाई शुक्रवार दोपहर में लक्जरी बस और कंटेनर में टक्कर हो गई । लक्जरी बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। जानकारी के मुताबिक लक्जरी बस दिल्ली से सवारी लेकर बिहार जा रही थी कि अभी मंझरिया पम्प के समीप पहुँची थी कि मालवाहक कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके से आसपास के लोग डर गए। तेज आवाज के बाद आसपास के लोग घटनास्थल की और दौड़े। सूचना पर थानाध्यक्ष तरया सुजान कपिलदेव चौधरी मयफोर्स पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग राहत और बचाव कार्य में में जुट गए।पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायल यात्रियों को सी एच सी तमकुही इलाज हेतु भेजा गया
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि ये लक्जरी बस फोरलेन पर अधिकतर दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि ये लक्जरी बस बिना किसी आदेश और मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए आसानी से सवारी लेकर आते जाते हैं और जिले के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।
बताते चले कि पिछले जून महीने में भी एक लक्जरी बस इसी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुई और एक ढाबे में जा घुसी।सुबह का समय होने के कारण होटल के कर्मचारी इधर उधर थे और ग्राहक भी ज्यादा मौजूद नहीं थे ।संजोगवस एक भयानक हादसा टल गया था।IMG-20220708-WA0054.jpg