सयुंक्त रजक समाज की धर्मशाला का हुआ भव्य उद्घाटन*

in #jabera2 years ago

सयुंक्त रजक समाज की धर्मशाला का हुआ भव्य उद्घाटनIMG-20220531-WA0085.jpg

रामभरत बल्ली को बनाया गया रजक समाज का मुखिया

समाज के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर निभाई अपनी भागीदारी
जबलपुर जिले भेड़ाघाट में माँ नर्मदा के तट किनारे सरस्वती घाट में सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर संयुक्त रजक समाज के सहयोग से रजक समाज के लोगों द्वारा नवनिर्मित एक भव्य धर्मशाला का उद्घाटन समारोह किया गया साथ ही विशाल भंडारे का भी रजक समाज के लोगो द्वारा आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में अन्य जिले के साथ शहर ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास और जबलपुर से समाज के लोग एकत्रित हुए और समारोह को सफल बनाया गया इस दौरान पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय विश्वनोई बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता डां नीलेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे जहां रजक समाज के लोगों द्वारा पाटन और बरगी विधायक जी का फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया इस दौरान विधायक संजय यादव ने कहा कि आज रजक समाज के लोगों के बीच पहुंचकर व कार्यक्रम में आने का मौका मुझे मिला है मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जो आज आप लोगो ने मुझे कार्यक्रम में बुलाया विधायक जी ने आगे के प्रति हरसंभव मदद व समाज के मद्दों पर प्रयास किए जाने और विधानसभा में अपनी बात रखने की बात कही
रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक भगतजी ने कहा कि आज का दिन समाज के लिए ऐतिहासिक है जो रजक समाज के लोगों की मेहनत व सहयोग से यहां पर एक खूबसूरत भव्य धर्मशाला का उद्घाटन समारोह हुआ है रजक समाज ने सपना देखा था और सपने को साकार करने के लिए अपनी कमाई से धन संग्रह कर आज नवनिर्मित एक अच्छी और भव्य धर्मशाला बनकर तैयार हो गई दमोह जिले से आए रामलाल प्रणामी जी ने कहा कि आज बहुत ही अच्छा दिन है जहां मां नर्मदा के तट पर अपनी समाज ने भव्य धर्मशाला बनाकर खड़ी कर दी कहा कि कार्य कोई भी हो करने के लिए एक जिद्द और संकल्प का होना जरूरी है जिस तरह आज समाज के लोगों के सहयोग से धर्मशाला बना दी गई है समाज एकत्रित हो रहे तो अपनी समाज की सभी मांगों को भी सरकार पूरा करेगी बस एकता ही समाज की शक्ति है तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के रजक समाज के अध्यक्ष भागीरथ रजक ने कहा कि हमारी समाज आज भी पिछड़ा है इस समाज का व्यक्ति कई बड़े पदों पर जाने के बाद भी नहीं बताते हैं कि वे रजक समाज के है जिसके कारण हमारी समाज के बच्चे उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं लोगों से अनुरोध है कि आप लोग जब भी किसी पद पर पहुंचे तो अपनी समाज के लोगों को बताना चाहिए कि हम भी रजक समाज के है वहीं कहा कि हमारा समाज धीरे धीरे उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है जो कि एक अच्छा संकेत है साथ ही अब हमारा ध्येय समाज में शिक्षा के स्तर को और मजबूत बनाने और उठाने के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा बाल विवाह शराब जूआ आदि पर भी पूर्ण बंदी करके ये सभी कार्य समाज में शिक्षा के स्तर को उच्च करने से ही सम्भव हो संकेगे
रजक समाज ने बनाया समाज का मुखिया
वहीं रजक समाज के लोगों ने धर्मशाला उद्घाटन समारोह के दौरान धर्मशाला की देखरेख व समाज को एक मजबूत डोर बनाने और व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए समाज के लोगों द्वारा भेड़ाघाट निवासी रामभरत(बल्ली रजक ) को रजक समाज का मुखिया बनाया गया है जहां समाज के लोगों ने मिठाई खिलाकर फूलमालाओं के साथ शुभकामनाएं व बधाई दी है और समाज के प्रति हमेशा मजबूत रहने की बात कही है इस दौरान रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केशलाल रजक (भगतजी) बरही से होरी लाल रजक तेन्दूखेड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष भागीरथ रजक कटरा बैलखेड़ा से प्रकाश रजक उड़ना से रोहित रजक दमोह से रामलाल प्रणामी लक्ष्मण रजक हरी रजक शीतल रजक उत्तम रजक तारादेही पौड़ी से आए नब्बू रजक ठेकेदार राजकुमार रजक मिलन रजक संतोष रजक रोशन रजक आर डी रजक रमेश रजक विजय रजक विशाल रजक प्रेम रजक अखिलेश रजक मुन्ना रजक राहुल रजक रिंकू रजक सहित अन्य जिलों से आए व ग्रामीण क्षेत्रों और आसपास से हजारों की संख्या में रजक समाज के लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्मलाभ लिया और मुखिया बल्ली रजक को शुभकामनाएं व बधाई दी
IMG-20220531-WA0086.jpgIMG-20220531-WA0084.jpg