शिव की पूजा के लिए खास है वैशाख माह, जारी शिवार्चना

in #jabera2 years ago

शिव की पूजा के लिए खास है वैशाख माह, टपरिया में जारी शिवार्चना IMG-20220515-WA0065.jpg
वैशाख माह का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। यह पवित्र माह भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, इस माह में भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशहाली आती है। यही बजह है कि वैशाख माह में ग्राम टपरिया में बाल व्यास पंडित ऋषि कांत गर्ग जी ने बताया श्रीमद् भागवत कथा जिसके चलते वैशाख माह पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक शिवार्चना से भगवान शिव जल्द प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं। नित्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण रुद्राभिषेक के भव्य आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करते हुए श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में डुवकी लगा रहे और श्री हरिहर की भक्ति में लीन हैIMG-20220515-WA0069.jpgIMG-20220515-WA0066.jpgIMG-20220515-WA0067.jpg