पेयजल सप्लाई लाइन में नहीं रुक रही लीकेज की समस्या हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा

in #jabera2 years ago

पेयजल सप्लाई लाइन में नहीं रुक रही लीकेज की समस्या
हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहा IMG_20220724_152329.jpg
जबेरा। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सतधरू सिंचाई एवं पेयजल परियोजना में किस तरह गुणवत्ता हीन सामग्री का उपयोग किया जा रहा है इसकी बानगी आए दिन देखने मिल रही है, जबेरा विधानसभा क्षेत्र में बिछाई गई पेयजल सप्लाई लाइन में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है और यही वजह है कि आए दिन लीकेज होने की वजह से हजारों गैलन पानी व्यर्थ ही बह रहा है। आज पुनः दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के किनारे ग्राम जलहरी के पास इसी पेयजल सप्लाई लाइन में लगी चाबी में लीकेज होने से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बहता रहा। फव्वारे के रूप में यह पानी चारों तरफ फैलता रहा और यहां से निकलने वाले लोग देखते रहे। सूचना मिलने के बावजूद भी ना तो सप्लाई बंद की गई और ना ही सुधार कार्य करवाया गया। कई युवा तो इस फव्वारे वाले पानी के सामने खड़े होकर सेल्फी लेते नजर आए। इस परियोजना में कार्य कर रही कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और आए दिन इसी तरह कई स्थानों पर लीकेज की वजह से पानी व्यर्थ बह रहा है और लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। अब देखना यह है इस संबंध में क्या कार्यवाही होती है।IMG_20220724_152308.jpgIMG_20220724_152249.jpgIMG_20220724_152235.jpgIMG_20220724_152212.jpg