नशा मुक्ति अभियान में छात्रों को किया जागरूक:

in #jabera2 years ago

नशा मुक्ति अभियान में छात्रों को किया जागरूक:1669295890247.jpg
जन अभियान परिषद ने छात्र छात्राओं को दिलाई नशामुक्ति की शपथ,
जबेरा
विकासखंड जबेरा के ग्राम चंडी चौपरा हाई स्कूल मैं जन अभियान परिषद ने नशा मुक्ति अभियान चलाकर छात्रों को को जागरूक किया और छात्र छात्राओं को अपने गांव मैं जाकर जन जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाने का आवाहन किया कहा स्कूली बच्चों ने नशा न करने के नारे लगाए व ग्रामीणों से अपील भी की। वहीं प्राचार्य नरपाल सिंह ने नशा ना करना व नशा से दूर रहने की अपील की।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई और नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती वंदना जैन दीपांजलि सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने चोपरा हाई स्कूल में नशा मुक्त भारत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक करके नशा मुक्त रहने के लिए संकल्प दिलाया एवं अपने आसपास रहने वाले परिवार जनों को नशा मुक्त जीवन जीवन जीने की राह बताई जिसमें लगभग ढाई सौ छात्र छात्राओं ने मिलकर नशा मुक्ति की शपथ ली जन अभियान परिषद का नशा मुक्ति अभियान में हाई स्कूल चंडी चौपरा का पूर्ण सहयोग रहा।विद्यालय के सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहेIMG-20221124-WA0033.jpgIMG-20221124-WA0027.jpgIMG-20221124-WA0029.jpg