खुले ट्रांसफार्मर तारो के मकड़जाल में फैला करंट चपेट आई भैंस की मौत

in #jabera2 years ago

खुले ट्रांसफार्मर तारो के मकड़जाल में फैला करंट चपेट आई भैंस की मौत IMG-20220724-WA0130.jpg
नोहटा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत हिनोति आजम आबादी क्षेत्र में खुले में रखा ट्रांसफार्मर की डोरियों के मकड़जाल के करंट की चपेट में आने से पशुपालक निरपत पिता गोरेलाल की ज्ञावन भैंस की दर्दनाक मौत होने का घटनाक्रम सामने आया है गनीमत रही खुले ट्रांसफार्मर की डोरियों में फैले करंट की चपेट आसपास खेल रहे बच्चे नही आये और बड़ा हादसा टल गया जनप्रतिनिधि निजाम सिंह लोधी ने बताया नोहटा विद्युत वितरण अधिकारी बिजली कर्मियों को अनेकों बार खुले में रखे ट्रांसफार्मर व डोरियों के फैले मकड़जाल के खतरे से अवगत करवाते हुए सुधार कार्य के लिए बोला गया लेकिन विद्युत कंपनी की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ है जिसमें एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई है जनपद जबेरा क्षेत्र के गांव गांव में खुले में रखे ट्रांसफार्मर आम लोगों व मवेशियों की जान से खिलवाड़ कर रहे है अधिकांश ट्रांसफार्मरों बिना जालियों की लगे हैं। इनके खुले तार लटक रहे हैं। बरसात के मौसम में हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। इसके बाद भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है।जवकि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखने के लिए तमाम नियम बनाए गए हैं।IMG-20220724-WA0129.jpgIMG-20220724-WA0127.jpg