नेत्रहीन युवती से युवक ने रचाया विवाह अनूठी शादी की चर्चाएं हो रही क्षेत्र मे

in #jabera2 years ago

लाख परेशानियां आई वावजूद इसके राघवेंद्र ने नेत्रहीन क्लेंन्द्री लड़की का हाथ थाम कर पेश की मानवता की मिसाल
जबेरा1669705041550.jpg
जिले की तेंदूखेड़ा मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर पांडाझीर निवासी युवक राघवेंद्र सिंग ने नेत्रहीन लड़की कलेंदरी नामक का हाथ थामकर मानवता की मिसाल पेश की है दरअसल युवक राघवेंद्र मजदूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली के लिए गया था वहां पोल्ट्री फार्म पर काम करता था इसी दौरान नेत्रहीन लड़की से मुलाकात हो गई यह मुलाकातों का दौर प्यार में बदल गया और 25 वर्षीय लड़की से 27 वर्षीय लड़के ने हाथ थामने का निर्णय लिया और लड़की की मां ने दोनों की शादी के लिए सहमत हो गई लेकिन छत्तीसगढ़ की लड़की मध्य प्रदेश की लड़के की शादी के लिए जरूरी कागजात नहीं होने की वजह से शादी में अनेकों परेशानियां सामने आई लेकिन लड़की लड़के की मदद के लिए स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ता धर्मपाल और मिथिलेश यादव ने पूरी मदद करते हुए शादी के लिए जरूरी आवश्यक दस्तावेज जुटाए और नेत्रहीन लड़की से शादी करने वाले लड़के राघवेंद्र की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर होने की वजह शादी के लिए तमाम जरूरी व्यवस्थाएं जन सहयोग राशि जुटाई और गांव वालों एंव स्वयं सेवी संस्था के द्वारा धूमधाम के साथ शादी करवाई गई है