बेटे की पुण्यतिथि पर पिता ने किया युवाओं का सम्मान बांटी खेल सामग्री

in #jabera2 years ago

बेटे की पुण्यतिथि पर पिता ने किया युवाओं का सम्मान बांटी खेल सामग्रीIMG-20221122-WA0084.jpg
स्कूली बच्चों को चौथी वर्ष वितरित किए गर्म स्वेटर मफलर
जबेरा
अपने बेटे की तृतीय पुण्यतिथि पर शिक्षक महेंद्र दीक्षित जनसेवी ने 4 ग्रामों के बच्चों को वॉलीबॉल नेट एवं माडनखेड़ा निवासी युवा दयाल सिंह ठाकुर का वरिष्ठ अध्यापक में चयनित होने पर उनका सम्मान किया गया प्राथमिक शाला टपरिया में सभी स्कूली बच्चों को गरम स्वेटर मफलर दिए गए साथ ही गरीब नाथ टोला हर्रई लोहार गड़ियों समाज के बच्चों बच्चियों कपड़े दिए गए इस अवसर पर बीआरसी जेपी झारिया प्राचार्य जेएल सर भैयालाल सेठ जगदीश सोनी पूर्व सरपंच लक्ष्मीधर अजमत सर योगेंद्र दुबे सचिव उपस्थित रहे इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने अतिथियों के नाम अंग्रेजी में लिखकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया अंग्रेजी पोयम रामायण चौपाई देश भक्ति गीत गाकर अतिथियों का मन मोह लिया गौरतलब हो की शिक्षक महेंद्र दीक्षित द्वारा अपनी शाला के रोचक आनंद भाई गुणवत्तापूर्ण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है साल भर पूरी लेखन सामग्री बच्चों को देते हैं और बिना हेलमेट बाइक चलाते वक्त सड़क दुर्घटना में अपने पुत्र की दुखद मौत होने पर पुत्र तेरहवीं मैं सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट बांटकर सराहनीय उदाहरण पेश किया था और हमेशा लीग से हटकर समाज सेवा के नए-नए तरीके अपनाकर जन सरोकार से जुड़े कार्य करते रहते हैं जैसे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सभी आसपास के ग्रामों के युवाओं को जीरो से रोजगार शुरू करने के लिए फोल्डर वितरण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के युवा रोजगार से कैसे जुड़े टिप्स दे रहे हैं और युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चला रहे हैंIMG-20221122-WA0086.jpgIMG-20221122-WA0081.jpgIMG-20221122-WA0076.jpg