ग्रामीणों को मिलेगी सौगात: केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में विधायक ने किया सड़क का भूमिपूजन

in #jabera2 years ago

ग्रामीणों को मिलेगी सौगात:1669619789382.jpg
दो करोड़ 49 लाख की लागत से बनने वाले करनपुरा से जोगनकुण्ड मार्ग का विधायक ने किया भूमिपूजन
जबेरा
केंद्रीय राज्य मंत्री पहलाद पटेल की उपस्थिति में जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बहुप्रतीक्षित करनपुरा से सिद्ध धाम जोगनकुण्ड तक बनने वाले मार्ग का भूमिपूजन किया।उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा करनपुरा से जोगनकुण्ड के बीच दो करोड़ 19 लाख रुपए लागत से 2,80 किमी पक्के मार्ग का निर्माण किया जाएगा।
पक्की सड़क निर्मित हो जाने से सिद्ध धाम जोगन कुंड तक आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी इस अवसर पर जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा विकास के लिए जरूरी सड़क निर्माण कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के साथ ही समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोदराय सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन,मंदीप यादव,मूरत सिंह, सुरेश जैन,खड़ग सींग,जुगल शर्मा, सत्यपाल सिंह,राजेश सिंघई, बंटी दुबे, नर्मदा प्रसाद राय,मूरत सिंह, उपदेश सिंह, सहित प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम अविनाश रावत तहसीलदार अरविंद यादव सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही-