तीर्थंकर भगवान की बाल कीड़ा का हुआ दृश्यांकन

in #jabera2 years ago

तीर्थंकर भगवान की बाल कीड़ा का हुआ दृश्यांकनIMG-20221106-WA0132.jpg

128 अर्घ समर्पित कर भगवान की भक्ति में झूम उठे इंद्र इंदाणी

दमोह-श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन कांच मंदिर में चल रहे 9 दिवसीय सिद्धचक्र महामण्डल विधान एवं विश्वशांति महायग में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही हैं तो वहीं भक्तिमय महाआरती में लोग बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ उठा रहे हैं। इसी क्रम में रात्रि 9 बजे से दीदीजी द्वारा प्रवचन किए गए। जिसके बाद सभी धर्मावलंबियों को तीर्थंकर भगवान की बालक्रीडा देखने का अवसर मिला इस बालक्रीड़ा का निर्देशन पंडित श्री आशीष जैन सगरा वाले एवं अंकित जैन सागर द्वारा किया गया। सुबह पुनः श्रीजी के अभिषेक पूजन के साथ विधान प्रारम्भ हुआ। जिसमें श्रीमती कमला जवाहर सिंघई एवं राजश्री दीपक छापरी परिवार को शांतिधारा करने का सौभग्य प्राप्त हुआ। वहीं आज की महाआरती करने का सौभाग्य सचेन्द्र जैन को प्राप्त हुआ। आज 128 अर्घ समर्पित करते हुए सभी इंद्र इंद्राणी भक्ति के रस्मे डूबे हुए दिखे विधान में नित्य प्रतिदिन की तरह आज भी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।IMG-20221106-WA0130.jpgIMG-20221106-WA0131.jpg