इस साल बरसात ना होने से किसान मायूस, खेती का हो रहा भारी नुकसान

in #jabera2 years ago

इस साल बरसात ना होने से किसान मायूस, खेती का हो रहा भारी नुकसान
जबेरा1660112823559.jpg
जहां एक ओर देश भर में बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं.तो दमोह जिले के जनपद जबेरा में बारिश ना होने से काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाके में लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में किसान अपनी फसलों को लेकर तनाव में हैं.किसान मुख्य रूप से खेती के लिए बरसात पर आश्रित रहते हैं. लेकिन इस बार बरसात ना के बराबर हुई है ऐसे में किसानों के हाल बेहाल हैं. सावन का महीना समाप्ति की ओर है अंचल में अभी तक बरसात पर्याप्त नहीं हुई है. अभी तक बरसात ना के बराबर हुई है, ऐसे में किसानों की फसलें सूख रही हैं. फसलों को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिल पा रहा है, ट्यूबवेल के सहारे खेती चल रही है जो काफी महंगी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि 1 दिन में पानी लगाने में 1500 रुपये का खर्चा आ रहा है. ऐसे में फसल से किसानों को कितना फायदा होगा. ये देखने वाली बात होगी. अगर ऐसे ही हालात बनें रहे तो इस साल फसल पूरी बर्बाद हो जाएगी और किसान कर्ज में डूब जाएगा.IMG-20220809-WA0093.jpgIMG-20220809-WA0094.jpg