नदी में पानी पीने गई गाय पर मगरमच्छ ने किया हमला,

in #jabera2 years ago

नदीIMG_20220707_141440.jpg में पानी पीने गई गाय पर मगरमच्छ ने किया हमला, ग्रामीणों की तत्परता से बची गाय की जान
जबेरा। जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत गूढा से निकली व्यारमा नदी में कई मगरमच्छों मौजूद हैं, बरसात के मौसम में यह मगरमच्छ नदी में यहां वहां घूमते रहते हैं। आज एक मगरमच्छ ने गाय पर तब हमला कर दिया जब वह पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंची थी। ग्राम अमतरा निवासी मुन्ना रैकवार की गाय सुबह चरने के लिए गई थी और उसी समय वह पानी पीने के लिए नदी के किनारे पहुंची, तब घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने तत्काल ही सामूहिक प्रयास से मगरमच्छ के चुंगल से गाय को छुड़ा लिया। गाय की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है वह नदी में नहाते रहते हैं ऐसे में मगरमच्छ किसी पर भी हमला कर सकते हैं, ग्रामीणों का कहना है की मगरमच्छों को अन्य जगह पर छुड़वाया जाए।IMG_20220707_141426.jpgIMG_20220707_141413.jpgIMG_20220707_140834.jpg

Sort:  

सर हम आपको लगातार लाइक और फॉलो कर रहे हैं... लेकिन खेद है कि आपका सहयोग हमें प्राप्त नहीं हो रहा है... आपकाअपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा तो हम भी भविष्य में सहयोग देने में असमर्थ होंगे... यह प्लेटफार्म एक दूसरे को सपोर्ट करने का है... आपसे अपेक्षा है कि आप भी हमारी ख़बरों को लाइक करेंगे... अगर ऐसा नहीं होगा तो हमें भी मजबूर होना पड़ेगा...
सादर 🙏

जी सर