डेंगू दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन

in #jabera2 years ago

डेंगू दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजनIMG-20220517-WA0129.jpg
जबेरा। शासन एवं जिला मलेरिया अधिकारी के आदेशानुसार एवं सीबीएमओ जबेरा के निर्देश पर आज आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन वार्ड जबेरा में डेंगू दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मलेरिया निरीक्षक लीलाधर अहिरवार द्वारा सभी को डेंगू रोग के संबंध में जानकारी दी गई एवं इससे बचाव के तरीके भी बताए, साथ ही उपस्थित लोगों को डेंगू रोग के प्रति जागरूक किया। एन‌एम‌ए सुभाष जैन के द्वारा इस कार्यशाला में कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी गयी। बता दें कि आज पूरा विश्व डेंगू दिवस मना रहा है और डेंगू मच्छर के काटने से होने वाली इस बीमारी से हर वर्ष हजारों लोग असमय ही जान गंवा देते हैं। शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया गया। जबेरा ब्लॉक में यह कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्र हरिजन वार्ड में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में अनेक लोगों की मौजूदगी रही।IMG-20220517-WA0130.jpgIMG-20220517-WA0132.jpg