समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, 11.30 बजे तक लटके रहे ताले

in #jabera2 years ago

समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, 11.30 बजे तक लटके रहे ताले
जबेरा
सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक मनमर्जी से स्कूल पहुंच रहे हैं। दूरस्थ अंचल के स्कूलों का जायजा लिया तो सुबह 11.30 बजे तक स्कूलों में ताले लटके थे और बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे।दरसल तेंदूखेड़ा ब्लॉक के माझा सलैया प्राइमरी स्कूल का जायजा लिया तो यहां पर 11.30 बजे तक एक भी शिक्षक मौजूद नहीं था। जबकि प्राथमिक शाला में 3 शिक्षक पदस्थ हैं स्कूल के बाहर दर्जनोंविद्यार्थी यहां-वहां खेल रहे थे। छात्रों बताया कि यहां तक रोजाना ही शिक्षक सुबह 11.30 बजे के बाद पहुंचते हैं। हम लोग रोज 11 बजे तक स्कूल आ जाते हैं लेकिन शिक्षक न आनेे के कारण बच्चे यहां-वहां खेलने लगते हैं। स्कूल में पदस्थ 3 शिक्षक कभी भी समय पर नहीं आते। अभिभावकों ने बताया कि यहां पर तो शिक्षकों का रोजाना का यही हाल है। कभी भी समय पर नहीं आते हैं। स्कूल खुलने का समय सुबह 10.30 बजे है लेकिन लेकिन वह कभी एक घंटे तो कभी डेढ़ घंटे देरी से आते हैं। और कभी तो आते भी नहीं उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जाता है जिसकी वजह से शिक्षकों की मनमानी इसी तरह चलती रहती है और शिक्षक मनमर्जी से स्कूल आते हैं