चंद्र के साथ इंद्र भी लेंगे भी त्याग और समर्पण की परीक्षा, करवा चौथ पर छाए रह सकते हैं बादल

in #jabalpurnews2 years ago

जबलपुर, Screenshot_2022-10-12-07-42-31.pngकरवा चौथ पर इस बार चंद्रमा के साथ इंद्रदेव भी सुहागिनी महिलाओं के त्याग और समर्पण की परीक्षा लेंगे। करवा चौथ पर सुहागिनी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्र देव को अर्घ्य देकर, पूजन अर्चन कर व्रत खोलती हैं। वहीं, मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते 13 अक्टूबर यानी करवा चौथ के दिन भी बादल, वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो मौसम आगामी दो दिनों तक ऐसा ही रह सकता है। बंगाल की खाड़ी से निम्न स्तर पर नमी आ रही है। इसके असर से जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है। यानी करवा चौथ पर इंद्रदेव व्रती महिलाओं डगर कठिन कर सकते हैं।पिछले तीन दिनों से मानसूनी गतिविधियां फिर सक्रिय हैं। सोमवार की रात भी जोरदार वर्षा हुई। शहर के कई स्थानों में पानी भर गया था। रात करीब सात बजे से शुरू हुई वर्षा का दौर रुक-रुक कर रात भर जारी रहा। मंगलवार को भी आसमान पर दिन भर बादल छाए रहे। बौछारें व बूंदाबांदी भी होती रही। बीते 24 घंटे में 67.4 मिलीमीटर यानी 2.6 इंच वर्षा हुई। मंगलवार की रात भी मौसम का मिजाज बदला रहा देर शाम को हल्की बूंदाबांदी और रात में बौछारें पड़ती रहीं।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead