वन एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की रेलवे में होगी भर्ती

in #jabalpur2 years ago

new-project-60_1630041505.jpgरेलवे द्वारा अपनी परियोजनाओ की रूकावटो को दूर करने एवं कार्य को तेज गति से निष्पादित करने के लिए वन एवं राजस्व विभाग के सेवानिवृत कर्मचारियों की पुनर्नियोजन योजना द्वारा रेलवे में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम मध्य रेल द्वारा राज्य सरकार के वन एवं राजस्व विभाग के पटवारी,रिवेन्यू इन्स्पेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रेंजरो के पद से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों अधिकारियो के लिए पमरे के प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कार्यालय से सहायक कार्मिक अधिकारी संजय कुमार सिंहा ने भर्ती का पत्र जारी किया है।

जिसके तहत उक्त पदों पर पहले आओ पहले पायो के तहत 65 वर्ष तक की आयु वाले पात्र आवेदकों की भर्ती की जाएगी।रेलवे सेवा में आने वाले उक्त स्टाफ को लैंड एक्वीजिशन एसोसियेट के नाम से परिभाषित किया गया है। इन्हें प्रतिमाह वेतन एवं अन्य भत्ते तथा छुट्टियों की सुविधा भी शर्तो के अनुसार प्रदान की जाएगी।