11 सितंबर से चलेगी जबलपुर-गया स्पेशल, आज से होंगे आरक्षण

in #jabalpur2 years ago

25_08_2022-jabalpur_gaya_train.jpg पितृपक्ष पर जबलपुर के लोगों को गया जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाकर राहत दी है। रेलवे ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रेन जबलपुर से गया के बीच तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के मध्य चार ट्रिप में चलेगी। इस ट्रेन में आज से आरक्षण मिलना शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक ट्रेन 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 11, 16 एवं 21 सिंतबर को जबलपुर स्टेशन से रात 7.45 बजे पर चलेगी, जो सिहोरा रोड 20.23 बजे, कटनी 21.00 बजे, मैहर 21.48 बजे, सतना 22.35 बजे, अगले दिन मानिकपुर 00.10 बजे, प्रयागराज छिवकी रात 1.55 बजे, मिर्जापुर 3.10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 5.25 बजे, सासाराम 6.45 बजे, डेहरी ऑनसोन 7.02 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 7.13 बजे और 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 9,15, 20 और 25 सितंबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड दोपहर 15.10 बजे, डेहरी ऑनसोन 15.28 बजे, सासाराम 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18.10 बजे, मिर्जापुर19.35 बजे, प्रयागराज छिवकी 20.55 बजे, मानिकपुर 23.55 बजे, सतना रात 12.55 बजे, मैहर 1.28 बजे, कटनी 2.30 बजे, सिहोरा रोड 3.13 बजे और 4.15 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 1 जनरेटर कार और 1 एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।