सरकार ने यह निर्देश जारी किया है सभी जिलों के चौकीदारों का आई कार्ड बनना चाहिए

in #j2 years ago

IMG_20220908_095516.jpgसरकार ने यह निर्देश जारी किया है सभी जिलों के चौकीदारों का आई कार्ड बनना चाहिए।गौरीगंज (अमेठी)। पुलिस अधिकारियों ने जिले के थानों पर तैनात 972 ग्राम चौकीदारों को आईकार्ड मुहैया कराने का निर्णय लिया है। एसपी डॉ. इलामारन जी. ने इसके लिए सभी सीओ को जिम्मेदारी सौंपी है। सभी चौकीदारों का आईकार्ड बनाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों से उनके यहां तैनात ग्राम चौकीदारों की फोटो, नाम व आवंटित गांव का ब्यौरा मांगा गया है।ब्यौरा एकत्र होने के बाद सर्किल स्तर के सभी थानों के चौकीदारों की सूची एकत्र कर एक साथ सभी का कार्ड प्रिंट कराया जाएगा। इसके बाद जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उसका वितरण किया जाएगा। एसपी ने बताया कि अब तक इनकी पहचान सिर्फ लाल गमछे से होती थी। अब नई पीढ़ी के चौकीदार गमछा रखना पसंद नहीं करते हैं। इनकी पहचान के लिए इन्हें आईकार्ड दिया जाएगा।इसके अलावा कार्ड वितरण के लिए आयोजित सम्मेलन में चौकीदारों से उनकी समस्या के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। अच्छा काम करने वाले चौकीदारों को चिह्नित कर उन्हें सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा। ऐसा करने से उनका मनोबल बढ़ेगा तो वे और जिम्मेदारी से अपना कार्य करेंगे।IMG_20220908_095516.jpg

Sort:  

Maine apki 43post like kar de hai aap kare or follow bhi kare