तकनीकी जानकारी एकत्रित करके दो फर्जी संस्थानों का पर्दाफाश

in #itwabreaking2 years ago

सिद्धार्थ नगर
मीडिया सोशल मीडिया सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी एकत्रित करके दो फर्जी संस्थानों का पर्दाफाश किया गया
IMG-20220622-WA0062.jpg जनपदीय एस0ओ0जी0 सर्विलांस एवं थाना डुमरियागंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों के फ़र्जी मार्कशीट ओ0 लेवल, ए0 लेवल, सी0सी0सी0, एनटीटी, योग आदि बनाने जारी करने वाले गिरोह के 02 अवैध संस्थानों के संचालकों को गिरफ्तार कर कब्जे से कई फ़र्जी मार्कशीट, मुहर, परीक्षा के प्रश्नपत्र व लिखित कॉपियां एवं मार्कशीट बनाने के उपकरण बरामद
सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि डुमरियागंज सर्किल क्षेत्र में कुछ संस्थानों द्वारा छात्रों से धन लेकर विभिन्न कोर्सों के मार्कशीट बगैर परीक्षा में सम्मिलित हुए ही उपलब्ध कराये जा रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान लेकर डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त प्रकरण की जांच एवं कार्यवाही हेतु अविलम्ब एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस टीम द्वारा तकनीकी एवं महत्वपूर्ण जानकारी हेतु मीडिया/सोशल मीडिया सेल सिद्धार्थनगर से समन्वय स्थापित कर श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के निर्देशन एवं श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में श्री सूर्यभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना डुमरियागंज, श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी0 द्वारा श्री रामसूरत निजी आईटीआई0 कॉलेज के प्रबंधक श्याम चौधरी से पूछताछ किया गया एवं संस्थान के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र माँगा गया तो कोई भी वैध प्रमाण नहीं दिखाया एवं संस्थान से निर्गत प्रमाण पत्र की जांच में समस्त दस्तावेज मार्कशीट फ़र्जी मिले उसकी निशानदेही पर उसके संस्थान की जांच राजपत्रित अधिकारी के समक्ष करने पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के फ़र्जी मार्कशीट जैसे :- ओ0 लेवल, ए0 लेवल, सी0सी0सी0, एनटीटी, पीजीडीसीए, डीसीए0 बॉम्बे आर्ट, योग आदि की मार्कशीट एवं वो परीक्षाएं जो केवल ऑनलाइन माध्यमों से संचालित होती हैं, उनकी भी प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाएं तथा कुछ ऐसी मार्कशीट जो, ऐनआईईएलटी0 द्वारा ही जारी की जा सकती हैं व श्री राम सूरत एपेक्स इंस्टिट्यूट एंड टेकनोलॉजी द्वारा निर्गत प्राप्त हुई जिसके पंजीयन संख्या की जांच की गई तो फ़र्जी मिले, श्री राम सूरत एपेक्स इंस्टिट्यूट एंड टेकनोलॉजी संस्थान की मान्यता इत्यादि के संबंध में कोई भी वैध कागज़ात दिखने में असमर्थ रहा
पूछताछ में संस्थान में ही फ़र्जी मार्कशीट बनाने के उपकरण जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, पेन ड्राइव्स, फिंगर प्रिण्ट स्कैनर एवं विभिन्न परीक्षा प्राधिकारी संस्थाओं के मुहर इत्यादि मिले संस्थान में ही एक अन्य कमरे में आईटीआई0 कोर्स से संबंधित उपकरण भी मिले, पूछताछ में प्रबंधक द्वारा बताया गया कि उसकी एक अन्य संस्था श्री राजाराम कम्प्यूटर एंड टेकनोलॉजी कस्बा बुढ़ऊ त्रिलोकपुर में भी है वहां भी फ़र्जी मार्कशीट इत्यादि का काम होता है, वहां प्रबंधन का कार्य रमेश यादव देखता है टीम द्वारा वहाँ पहुंचकर रमेश यादव से पूछताछ कर वहां से भी कुछ फ़र्जी मार्कशीट, कंप्यूटर, लैपटॉप, कलर प्रिंटर, पेन ड्राइव्स
प्रवेश पत्र बरामद किया गया कल दिनांक 21.06.2022 समय लगभग सायंकाल 09:00 21:00 बजे दोनों संस्थानों को राजपत्रित अधिकारी के समक्ष सील किया गया व दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना डुमरियागंज में मु0अ0संख्या 118/2022 अन्तर्गत धारा 419/420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत करआवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ पुलिस टीम द्वारा कड़ाई एवं वैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का दो इंस्टिट्यूट 1-श्री राम सूरत एपेक्स इंस्टिट्यूट एंड टेकनोलॉजी व 2- श्री रामसूरत निजि आईटीआई0 कॉलेज है
जहां हमलोग छात्र परिजन जब आते हैं और कोर्स के संबंध में जानकारी लेते हैं तो हम लोग बताते हैं यदि आप पैसा दें तो हम लोग तुरंत ही मार्कशीट उपलब्ध करा सकते हैं हम लोग पैसा लेकर छात्रों को विश्वाश दिलाने के लिए अपने संस्था की वेबसाइट पर उनका प्रवेश पत्र कोरल ड्रॉ सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनाकर उनको दे देते हैं, वो परीक्षा जो ऑनलाइन माध्यमों से होती हैं हम लोग छात्रों को बताते हैं कि लेट पेमेंट जमाकर हम यहीं ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करा देंगे हमलोग किताबों से प्रश्नपत्र कॉपी कर बना लेते हैं एवं डुमरियागंज में कॉपी एवं मुहर छपवा व बनवा लेते हैं एवं परीक्षा कराकर अपने संस्था के नाम से फ़र्जी पंजीयन क्रमांक व रोल नंबर आदि डालकर अपने कलर प्रिण्टर से सॉफ्टवेयर के माध्यम से मार्कशीट बनाकर दे देते हैं कुछ कोर्सों की मार्कशीट हम लोग फैज़ाबाद के एक प्रतिष्ठित संस्थान से मंगाते हैं जो एनटीटी0 योग इत्यादि की मार्कशीट महर्षिदयानन्द संस्थान के नाम से देते हैं कुछ लोगों को सीसीसी एवं अनुभव प्रमाण पत्र भी देते हैं उनके द्वारा पूर्व में जिन अभियर्थियों को मार्कशीट निर्गत की गई है उनके भी नाम पता बताया गया है, जिसकी जांच प्रचलित है कि कहां कहां मार्कशीटों का प्रयोग किया गया है
नाम पता अभियुक्तगण
1- श्याम जी चौधरी पुत्र रामसुरत निवासी रमवांपुर उर्फ नेबुआ थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
प्रबन्धक- रामसूरत अपेक्स इन्स्टीच्युट आफ टेक्नोलॉजी रमवापुर नेबुआ डुमरियागंज
2- रमेश यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी मधुकरपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर
बरामदगी विवरण
• 24 अदद अंकपत्र
• 24 अदद प्रमाणपत्र
• 100 अदद पंजीकरण फार्म
• 17 अदद स्टैम्प मुहर
• 12 अदद परीक्षा की लिखित कापियां
• 12 अदद आवेदन पत्र भरा हुआ
• 05 अदद लैपटाप
• 20 अदद डेस्कटाप कम्प्यूटर मय उपकरण
• 01 अदद डेड बैटरी
• 01 अदद कलर प्रिन्टर
• 01 अदद फिंगरप्रिन्ट स्कैनर
• 01 अदद हार्डडिस्क
• 01 अदद कार्डरीडर
• 01 अदद पेन ड्राइव
• 1000 पम्पलेट
• 100 अदद प्रास्पेक्टस
• 05 अदद बुकलेट फीस रसीद
• 1500 नगद

तकनीकी सेवाएं प्रदान करने वाली पुलिस टीम का विवरण

  1. उप निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव प्रभारी मीडिया सोशल मीडिया सेल जनपद सिद्धार्थनगर
  2. आ0 मनीष कुमार जायसवाल सोशल मीडिया सेल सिद्धार्थनगर
  3. आ0 अमित यादव सोशल मीडिया सेल सिद्धार्थनगर
  4. आ0 विवेक जायसवाल सोशल मीडिया सेल सिद्धार्थनगर
  5. आ0 देवेश यादव सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर
  6. आ0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांस जनपद सिद्धार्थनगर
  7. आ0 अतुल चौबे साइबर टीम जनपद सिद्धार्थनगर
    गिरफ़्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
    01- श्री सूर्यभान सिंह थानाध्यक्ष थाना डुमरियागंज मय टीम
    02- श्री जीवन त्रिपाठी प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर
    03- श्री शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विंलास सेल जनपद सिद्धार्थनगर
    04- उ0नि0 श्री अजय सिंह थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
    05- महिला उप निरीक्षक श्रीमती शाइस्ता खां थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर
    06- मु0आ0 राजीव शुक्ला, मु0आ0 रमेश यादव आ0 पवन तिवारी आ0 मृत्युंजय कुशवाहा आ0 अवनीश सिंह
    उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा रुपये 15000 नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया