इटवा में दलपतपुर-परसोहन बांध पर रिसाव से ग्रामीण भयभीत

in #itwabreaking2 years ago

सिंचाई निर्माण खंड के अधिकारी सुरक्षित करने में जुटे, टूटेगा बांध तो इटवा में मचेगी भारी तबाही

इटवा01be4723-ba12-42ed-8988-47264a9bc950_1665477994352.webp

बूढ़ी राप्ती के निरंतर बढ़ते जलस्तर से दलपतपुर-परसोहन बांध पर दबाव काफी बढ़ गया है। यही नहीं बांध पर रिसाव हो रहा है, जिसको देखकर आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत है। क्योंकि अगर से बांध टूटा तो इटवा तहसील क्षेत्र में तबाही मचनी तय है। रिसाव रोकने एवं बांध का सुरक्षित करने के प्रयास में सिंचाई निर्माण खंड के लोग जुटे हुए हैं।

बोरी भरी मिट्टी के अलावा जेसीबी से रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के ग्रामीण भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों का मानना है कि फलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सुरक्षा की दृष्टि से हर स्तर पर आवश्यक
दलपतपुर-परसोहन बांध पर दबाव काफी बढ़ गया है। यही नहीं बांध पर रिसाव हो रहा है, जिसको देखकर आसपास क्षेत्र के लोगों में दहशत है।
सकतपुर में अब नहीं पहुंचे कोई जिम्मेदार
इटवा तहसील क्षेत्र का सकतपुर गांव भी बाढ़ के पानी से घिर गया है। मुख्य मार्ग पर नदी का धारा बह रहा है। ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं। अभी तक प्रशासन के कोई जिम्मेदार गांव में नहीं पहुंच सके हैं। संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बाढ़ से स्थिति भयावह है, बचाव एवं राहत कार्य की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं
राप्ती और बूढ़ी राप्ती दोनों का कहर
तहसील क्षेत्र में राप्ती और बूढ़ी राप्ती दो नदी का कहर जारी है। प्रशासन की मानें तो अब तक 31 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। इसमें बिजौरा, बेलवा, सकतपुर, बसंतपुर, लमुइया, सिंगारजोत, दखिनहवा, साहबिगंज, झकहिया, पचमोनह, बेलभरिया बेलहसा, मुहम्मरपुर, डुबिहार, नवेल, गौरडीह, नारायणपुर, बैरियहवा, मुड़िलिया आदि शामिल हैं। प्रशसन का कहना है कि 24 मझौली नाव व आधा दर्जन मोटर बोट लगाए गए हैं।

डीएम और सीडीओ ने किया दौरा
बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए डीएम सिद्धार्थनगर संजीव रंजन व सीडीओ जयेंद्र कुमार बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां की स्थिति को देखा। बिजौरा कस्बा, जूड़ीकुइयां, बेलवा, बिस्कोहर के परसोहन क्षेत्र का दौरा करते हुए बाढ़ की हकीकत देखी और बचाव एवं राहत की दिशा में त्वरित कदम उठाने संबंधित निर्देश दिए। पर्याप्त मात्रा में नाव लगाने तथा राहत सामग्री के वितरण में तेजी लाने की हिदायत दी। एसडीएम विकास कश्यप, तहसीलदार धर्मवीर भारती आदि मौजूद रहे