सिद्धार्थनगर में बाढ़ प्रभावित गांवों का बीडीओ ने लिया जायजा

in #itwabreaking2 years ago

ग्राम पंचायत में कोई भी व्यक्ति भूखा सोया तो सचिव व प्रधान पर होगी कार्रवाई

सिद्धार्थनगर953b22b4-51c9-4efe-ad0f-42ccd8d8a3a7_1665485971800.webp

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में ब्लॉक प्रशासन बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लेने पहुंचे।बीडीओ अमित सिंह ने प्रभावित गांव का निरीक्षण कर संबंधित सचिवों व प्रधानों को निर्देश दिया और कहा कि यदि कोई भी ग्रामीण भूखा सोया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ व एडीओ पंचायत बृजेश ने राप्ती के पानी मे डूब रहे गांव वीरपुर रतनपुर, सीरमझारी, बनगाई नानकर, सुकरौली, जंगलडीह आदि गांवों का दौरा किया। संबंधित प्रधान व सचिव को निर्देश दिया की यदि नावमरम्मत योग्य है तो तत्काल ठीक करा लें, न होने पर नई नाव खरीद लें। क्योंकि सभी गांव पानी से लगभग घिर चुके हैं। ऐसे में सब्जी की खेती बर्बाद हो गई है। लोगों को रोजगार के लिए बाहर निकलने में दिक्कत होती है।

कोटेदार नियमानुसार खाद्यान्न का करें वितरण
जिससे लोगों खानपान में दिक्कत हो सकती है। ऐसे दो जून की रोटी की समस्या न हो कोई भूखा न सोये यह सुनिक्षचित कर लें। यदि किसी गांव से किसी के खाली पेट सोने की शिकायत मिलती है तो सचिव व प्रधान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ कोटेदारों को भी निर्देश दिया की यदि मानक के विपरीत खाद्यान्न वितरण कि तो कार्रवाई ..

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead