घुसी:कार में सवार दो लोगों की मौत, तीन घायलों का चल रहा इलाज

in #itwabreaking2 years ago

अनियंत्रित कार सड़क किनारे जर्जर मकान में घुसी:कार में सवार दो लोगों की मौत, तीन घायलों का चल रहा इलाज
डुमरियागंज

डुमरियागंज के पास एक अनियंत्रित कार खंडहर मकान में जा घुसी। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैIMG-20220718-WA0011.jpg

सड़क किनारे एक खंडहर मकान में घुसी कार
रविवार को दिन में 3 बजे के आसपास 5 युवक राजकुमार पुत्र अनूप चंद्र 18 वर्ष ,एजाज पुत्र सफीकुल्लाह 17 वर्ष ,बृजेश पुत्र गुरुप्रसाद 18 वर्ष ,दौलतराम पुत्र बंसीलाल 19 वर्ष ,चंदूलाल पुत्र बलराम 19 वर्ष एक ब्रेजा गाडी यूपी 55 ए.के 8641 पर सवार होकर इटवा थाना क्षेत्र के हथियवा चौराहे पर टहलने जा रहे थे। चौराहे से 200 मीटर पहले उनकी कार अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे एक खंडहर मकान में घुस गयी। जिससे पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में सवार सभी पांच लोग इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलबनवा गांव के निवासी थे।

गाड़ी जर्जर मकान में घुसी तो आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गयाIMG-20220717-WA0048.jpg
गाड़ी जर्जर मकान में घुसी तो आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया।
कार में सवार ते पांच युवक, दो की मौत
वहीं तेज आवाज के साथ जब गाड़ी जर्जर मकान में घुसी तो आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। घर के लोगों को घटना की सूचना दी गई। घर के लोगों द्वारा इलाज के लिए बस्ती ले जाते समय रास्ते में राजकुमार पुत्र अनूप चंद्र व एजाज पुत्र सफीकुल्लाह दो युवकों की मौत हो गयी। बाकी तीन लोग अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे है। स्थानीय लोग इस घटना से काफी अचंभित हैं की ब्रेजा गाड़ी अचानक सड़क से कैसे मकान में जा घुसी।

घटना के बाद मृतक एजाज अहमद व राजकुमार के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। अस्पताल से दोनों मृतकों का शव घर लाया गया। इस बारे में चौकी इंचार्ज तरुण शुक्ला से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है

Sort:  

दुखद