सड़क दलदल में हुई तब्दील होती हैं समस्या

in #issue2 years ago

IMG-20220904-WA0021.jpgबदरा पंचायत में सड़क दलदल में हुई तब्दील
विद्यार्थियों को बरसात के दिनों में विद्यालय जाने में अत्यधिक होती हैं समस्या
अनुपपुर। जिले के बदरा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 1 में 1 वर्ष पहले 16 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल सड़क का निर्माण राहुल मिश्रा के घर के सामने से बनाई गई थी। जो आज दलदल में पूरी तरह से परिवर्तित हो चुकी है सड़क की स्थिति देख व आवागमन करने वालों की हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों नाम बताया कि बारिश के दिनों में इस सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो जाता है साथ ही विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी परेशानी के साथ कीचड भरे रास्तो से होकर जाना पडता है। भारी वाहनों के आवागमन से छात्रो के कपडे भी गंदे हो जाते हैं जिसको लेकर हमने अपने प्राचार्य व अपने परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दी लेकिन स्थिति जस किकी तस बनी हुई है। जहां आजादी के बाद भी सड़क के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। यही नहीं यह गांव विकास योजना से भी कोशों दूर है लेकिन जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण आज भी यहां के ग्रामीण दलदल नुमा बनी सड़क से गुजरकर आवागमन करने के लिए विवश हो रहे हैं। बस्ती के लोगों द्वारा सड़क बनवाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं फिर भी आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
मुख्यालय 25 से मात्र किलोमीटर की दूरी पर गांव फिर भी जिम्मेदार बेखबर
जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बदरा के वार्ड नं 1 के पंडित मोहल्ला तक जाने के लिए आज तक कोई सुगम रास्ता नहीं बना करीब 50 घर व 300 की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण को हॉस्पिटल, मुख्यालय व विद्यार्थियों को विद्यालय तथा महाविद्यालय तक जाने के लिए मिट्टी से बनी ग्रेवल सड़क का उपयोग कर रहे हैं। बस्ती के लोगों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सबसे अधिक समस्या बरसात के दिनों में होती है जहां कीचड़ से सनी सड़क पर पैदल साइकिल तथा स्कूली बच्चों को काफी मुसीबतों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसपर से निकलने के दौरान वाहन से गिर कर कई लोग घायल भी हो चुके हैं।