कमिश्नर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

in #issue2 years ago

अनूपपुर। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने सोमवार को ग्राम पंचायत क्योटार के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम क्योटार भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि ग्राम पंचायत पौनी में स्वास्थ्य केन्द्र नही होने के कारण लगभग 12 किलोमीटर दूर जाकर उपचार कराना पड़ता है। ग्रामीणों ने कमिश्नर से कहा कि ग्राम पंचायत पौनी में स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया जाए। इसी प्रकार ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़के खराब है इनकी मरम्मत की जाए। वही ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि नल जल योजना के सर्वे में कई गांव छूट गए है, छूटे हुए गांवों को भी नल जल योजना के सर्वे में शामिल किये जाएं। ग्रामीणों की इन समस्याओं का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कमिश्नर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।