विद्यालय में बाउंड्री न होने से होते है हादसे, बॉउंड्री बाल बनाने की उठी मांग

in #ishu2 years ago

1659121857386.jpg
अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में शासकीय हाई स्कूल विद्यालय में बाउंड्री बनवाने की लिखित आवेदन देकर पंचायत से की गई मांग, ग्राम बेलिया बड़ी में शासकीय हाई स्कूल संचालन वर्ष 2005 से माध्यामिक शाला भवन के 2 अतरिक्त कक्षाओ में बच्चो को पढ़ाया जा रहा है कारण यह है कि स्कूल का भवन जर्जर है और स्कूल में बाउंडी ना होने से स्कूल में सभी पड़ने वाले बच्चों के लिए खतरा बना रहता है और स्कूल में बाउंड्री न होने से छोटे छोटे पड़ने वाले बच्चे स्कूल से गुजरने वाले रास्ते में एक्सीडेंट हो जाते है और बाउंड्री ना होने से पास में बने तालाब में भी जाते है और उस तलाब में स्कूल के पड़ने वाले कुछ दिन पहले ही एक 2 बच्चो की जान भी जा चुकी है पर अभी तक ना विभाग ध्यान दे रहा और ना ही ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के सरपंच जो की लगातार आए दिन दुर्घटना पर दुर्घटना होने के बाद भी पंचायत को जानकारी के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहे है जिससे लेकर कई बार विभाग को लिखित आवेदन दे चुके है।

Sort:  

Good

जल्द से जल्द मांग पूरी की जाए