बरसात में ग्रामीण नदी पार करके करते हैं मौत का सफर

in #ishu2 years ago

IMG_20220730_094521.jpgपुल बनने के बाद भी मजबूरी बरसात में ग्रामीण नदी पार करके करते हैं मौत का सफर
पुल बनने के बाद भी मजबूरी बरसात में ग्रामीण नदी पार करके करते हैं मौत का सफर

अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी पहुँच मार्ग में हंसिया नाला पर बने पुल का पूर्ण रूप से निर्माण न होने से उस मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भरी बरसात में नदी में पानी का भराव होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोकनिर्माण विभाग द्वार पुल का निर्माण करवाया गया है लेकिन दोनों तरफ से सड़क को नही जोड़ा गया भरी बरसात में ग्रामीणों को बहती हुए नदी के पानी से जान जोखिम में डाल कर दुपहिया व छोटे बड़े वाहनों से गुजरना पड़ता है जिससे जनहानि भी हो सकती है इस मार्ग में अंजनी सहित ठोड़ीपानी, छीरपानी, पक्कूपानी, बहनाडाबर, सेमरवार, तिलवनडाँड़, खोलाड़ी आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो आवागमन होता है उसके बाबजूद भी पुल का पूरा कार्य नही किया गया है कभी भी बरसात में कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोग नदी में पानी ज्यादा होने के बाद भी नदी को पार करते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग करते हुए कहा इस पुल का पूर्ण रूप से निर्माण कार्य करवाया जावे जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को सुविधा जनक पुल से आवागमन कर सके।

Sort:  

Like my post

Good news visit my profile sir