इराक़ः संसद के भीतर क्यों घुस गए हज़ारों सद्र समर्थक

in #iraq2 years ago

इराक़ की राजधानी बग़दाद में बुधवार को हज़ारों प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरे को तोड़ संसद के भीतर घुस गए. ये प्रदर्शनकारी शिया मुस्लिम धार्मिक नेता मौलाना मुक़्तदा अल-सद्र के समर्थक थे.

प्रदर्शनकारी मोहम्मद अल-सुदानी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर नामांकन का विरोध कर रहे थे.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. उस समय संसद में कोई सांसद मौजूद नहीं था.

प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को बगदाद के जिस हाई सिक्योरिटी इलाक़े में धावा बोला वहाँ कई देशों के दूतावास समेत कई अहम इमारतें मौजूद हैं.

विरोध प्रदर्शनकारी संसद में टेबल पर चढ़कर गाना गाने लगे और नाचने लगे. तस्वीरों में टेबल पर लेटे और कुर्सियों पर बैठे हुए दिख रहे हैं.

इराक़ के मौजूदा निवर्तमान प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने विरोध प्रदर्शनकारियों से संसद से बाहर निकलने की अपील की है.
6KincH1mMRDEkvcUA8XrSWBUwWAwejaF5k3ozrqAYKFis15zseLWsFUT9q4xv2WfKVXziNQvM6r4D296F4eeQUZ1JTbdg1wJwTRJ6HhBrzmBvC6Fe1AHBQj5Zweq2CpXV4DdSjPWUyxKPRd6cmutSig2mic7xsGccDH4RZQonuNhiFUwaSE4kF.webp