ईरान ने दिखाए पहाड़ों में छिपाकर रखे गए अपने शक्तिशाली ड्रोन

in #iran2 years ago

ईरान की सेना ने अपने अंडरग्राउंड (भूमिगत) ड्रोन्स अड्डे की कुछ जानकारी सार्वजनिक की है. हालाँकि, ये अड्डा कहां बनाया गया है, इसको लेकर कुछ नहीं बताया है.

सरकारी टेलीविज़न चैनल के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि ज़ॉगरोस की पहाड़ियों के बीच करीब 100 ड्रोन रखे गए हैं.

इनमें अबाबिल-5 ड्रोन भी शामिल हैं, जिसे क़ायम-9 मिसाइल के साथ फ़िट किया जा सकता है. ये मिसाइल अमेरिका के हेलफ़ायर का ईरानी वर्ज़न है.

आर्मी कमांडर मेजर जनरल अब्दुलारहीम मोसावी ने कहा, "इसमें कोई शक़ नहीं कि ईरानी सशस्त्र बलों के ड्रोन इस क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली हैं. इन ड्रोन्स को अपग्रेड करने की हमारी क्षमता को कोई रोक नहीं सकता."

ईरान के सरकारी टीवी के संवाददाता ने कहा कि वो पश्चिमी ईरान के कर्मनशाह से 45 मिनट की उड़ान भरकर एक सीक्रेट अंडरग्राउंड ड्रोन साइट तक गए थे. हालाँकि, उन्हें सिर्फ ड्रोन बेस पर पहुँचने के बाद ही आंखों से पट्टी हटाने दी गई थी.FECB25D9-633D-4337-8366-F0249841AF66.jpeg