अगले सप्ताह होगी इस IPO की लिस्टिंग, ₹100 के पार गया ग्रे मार्केट भाव, एक्सपर्ट को बंपर कमाई की उम्मीद

in #ipo2 years ago

Wortheum news,hkrshapuman

DreamFolks IPO GMP Today: ड्रीमफोक्स सर्विसेज (DreamFolks IPO) के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ 56.88 गुना सब्सक्राइब किया गया है। बता दें कि करीब तीन महीने बाद दूसरा आईपीओ मार्केट में लाॅन्च होने जा रहा है और दोनों ही आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़ कर बोली लगाईं। इसी सप्ताह सीरम एजीएस टेक का आईपीओ लाॅन्च हुआ और इसने अपने निवेशकों को पहले ही दिन बंपर मुनाफा कराया। अब निवेशकों को यही उम्मीद ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ से भी है। आपको बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ का ग्रे मार्केट में लगातार भाव बढ़ रहा है।

कितना है GMP?
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, ड्रीमफोल्क्स आईपीओ जीएमपी आज ₹102 है, जो काफी पाॅजिटिव संकेत दे रहा है। शुक्रवार से लगातार स्टॉक का ग्रे मार्केट मूल्य ₹100 से ऊपर बना हुआ है। सेकेंडरी मार्केट में ट्रेंड रिवर्सल ने पब्लिक इश्यू के लिए चाल चली है। हालांकि, ड्रीमफोल्क्स आईपीओ जीएमपी में तेज उछाल में बोलीदाताओं की मजबूत प्रतिक्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अगर बाजार में सकारात्मक रुख जारी रहा तो ड्रीमफोक्स आईपीओ जीएमपी में कुछ और तेजी की उम्मीद की जा सकती है। बता दें कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये है।