बैंगलोर ने लखनऊ को दिया 208 का लक्ष्य, रजत पाटीदार 112 रन बनाकर नाबाद

in #ipl20222 years ago

IPL 2022 Eliminator LSG vs RCB (Lucknow vs Bangalore) Live Score: आईपीएल 2022 अब आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को पहले क्वॉलिफायर के बाद गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच गई और अब दूसरे फाइनलिस्ट की तलाश है। आज कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने हैIMG_20220525_220347.jpg

चमीरा के ओवर में आए 21 रन
दुश्मांता चमीरा भी अपने आखिरी ओवर में महंगे रहे। उनके ओवर में कार्तिक और पाटीदार ने मिलकर 21 रन बटोरे। दोनों ने मिलकर इस ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए। 19 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर: 194/4, रजत पाटीदार (111), दिनेश कार्तिक (30)

रजत पाटीदार का 49 गेंदों में शतक
रजत पाटीदार को मोहसिन खान के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर 92 के स्कोर पर जीवनदान मिला। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल करियर का अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 49 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और छह छक्के लगाए। पाटीदार आईपीएल के प्लेऑफ मुक़ाबले में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज़ भी बन गए हैं