iPhone 14 Offers: Apple लवर्स के मन में फूटा लड्डू! Rs53,900 में ऐसे खरीदें ये लेटेस्ट आईफोन

in #iphone2 years ago

Screenshot_20220911-194835.jpg आप भी Apple लवर हैं लेकिन 80 हजार का बेस वेरिएंट खरीदने से पहले बजट का सोच रहे हैं और साथ ही आपकी चाहत है कि डिस्काउंट और ऑफर्स की बारिश हो जाए तो हमारी आज की यह खबर आपको जरूर पसंद आएगी.Apple iPhone 14 Series को हाल ही में भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है, इस सीरीज के अंतर्गत उतारे गए नए आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. यानी की लगभग 80 हजार की कीमत में बेस वेरिएंट मॉडल, ऐसे में हर एप्पल लवर यही चाहता है कि डिस्काउंट और ऑफर्स की बारिश हो जाए जिससे कि हजारों रुपये की बचत हो जाए. आप भी अगर नया आईफोन 14 मॉडल लेना चाहते हैं तो हम आज आपको इस लेख के जरिए इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप इस मॉडल को 53,900 रुपये में खरीद सकते हैं.iPhone 14 Offers डीटेल: इंडिया आईस्टोर वेबसाइट पर आईफोन 14 के साथ ढेरों ऑफर्स लिस्ट किए गए हैं, बता दें कि इस मॉडल के साथ एचडीएफसी बैंक डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इसी के साथ 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी है. इन दोनों ही बेनिफिट्स का फायदा मिलने के बाद 79,900 रुपये वाले मॉडल को 71,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.लेकिन अगर आपके पास iPhone 11 है और आप आईफोन 14 के साथ अपने डिवाइस को एक्सचेंज करने का सोच रहे हैं तो आपके पास बंपर डिस्काउंट पाने का बढ़िया मौका है, बता दें कि आईफोन 11 एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को 18000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आईफोन 14 का बेस वेरिएंट आपको 53,900 रुपये में पड़ेगा. आप सोच रहे होंगे 53,900 रुपये में कैसे मिलेगा फोन: 5 हजार और 3 हजार एक्सचेंज बोनस के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये के बजाय 71,900 रुपये रह गई थी. 18 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जैसा कि हमने आपको बताया, अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू यानी 18 हजार का फायदा मिल जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको 71,900 रुपये - (माइनस) 18000 रुपये (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 53,900 रुपये (एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद कीमत) में ये फोन मिल सकता है.एक्सचेंज वैल्यू आप लोगों के डिवाइस के कंडीशन पर निर्भर होगी, अगर आपके पास आईफोन 11 के अलावा अन्य कोई डिवाइस है तो आप इंडिया आईस्टोर की साइट पर जाकर एक्सचेंज वैल्यू चेक कर सकते हैं.