iPhone 14 का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, भारतीय ग्राहकों के लिए जानिए कितना सस्ता होगा दाम

in #iphone2 years ago

iphone-14.jpeg
प्रोडक्शन चालू, 25% APPLE का सारा काम होगा भारत में
प्रोडक्शन का मतलब ये नहीं है कि भारत में iPhone बनने लगेंगे, बल्कि एसेंबल यहाँ किए जाएँगे. पार्ट्स अभी भी दूसरे देशों से मंगाए जाएँगे, ज़्यादातर चीन से ही पार्ट्स आते हैं. क्योंकि भारत में पार्ट्स नहीं बनते हैं.

Apple ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘iPhone 14 लाइनअप को ग्राउंडब्रेकिंग टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. iPhone 14 को भारत में मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर हम काफी उत्साहित हैं’

iPhone 14 का प्रोडक्शन भारत में Foxconn चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक़ 2025 तक ऐपल अपने पूरे प्रोडक्शन लाइन अप का 25% भारत में शिफ़्ट करना चाहता है. आम तौर पर भारत में पुराने iPhone की एसेंबली होती थी, लेकिन इस बार iPhone 14 के प्रोडक्शन से क्लियर है कि आगे भी भारत में कई नए मॉडल्स एसेंबल किए जाएँगे.

Sort:  

Good