नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव मनाया गया।

in #ipca2 years ago

नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली द्वारा दरियागंज स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक संग्रह एवं उसके निस्तारण, युवा उत्सव की तैयारी के रूप में गहन स्वयं सेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अतिथि विधालय की प्रधानाचार्य श्री मति श्वेता सचदेवा जी, विशिष्ट अतिथि श्री वीरेन्द्र तोमर, सेनेटरी अधीक्षक, एमसीडी, श्री राजेश शर्मा, एस आई, श्री सुभाष गौतम, IPCA की प्रतिनिधि दीपांशी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, पौधा देकर उपनिदेशक श्री राजेश कुमार जादौन ने स्वागत किया. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत गीत विद्यालय की बालिकाओं ने सुमधुर ध्वनि मे गाकर सभी का मन मोह लिया. दिल्ली नगर निगम की टीम ने एकल उपयोग प्लास्टिक की रोकथाम पर नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक मंडली ने उपस्थिति युवाओं को स्वच्छता अभियान व एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग से हानि और न उपयोग करने से लाभ बताये. श्री गौतम और दीपांशी ने स्वच्छता के लिए जागरूक किया. नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वच्छता पर आयोजित प्रतियोगिता के तीन-तीन शिक्षकों एवं प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र देकर तथा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार प्राप्त साधना अग्रवाल जी को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया. स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए डस्टबीन बांटे गए, खेल प्रतिभा के लिए खेल किट दी गई। गहन स्वयं सेवक नामांकन कार्यक्रम में 57 युवाओं ने पंजीकरण कराया। श्री जादोन ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान में नारा लेखन, चित्रकला, पोस्टर, श्रमदान, एकल उपयोग प्लास्टिक रोकथाम सफाई, जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है युवाओं द्वारा समय समय पर विभिन्न युवा गतिविधियों का आयोजन किया जाता है इस साल अगले कुछ दिनों में युवा उत्सव 2022 का आयोजन किया जाएगा जिसमें पेन्टिंग, राइटिंग, फोटो ग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रतियोगिता और विजन 2047 पर युवा संवाद में500 प्रतिभाशाली युवा भाग लेंगें. सभी स्कूल, कॉलेज, अकादमी, संगठन, NSS, NCC, भारत स्काउट, कोचिंग सेंटर, सांस्कृतिक समूहों के युवा सहभागिता करेंगें जिला, राज्य राष्ट्रीय स्तर पर आकषर्क ईनाम दिए जाएंगे उन्होंने य़ह भी बताया कि आज की तरह पहले भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले में 46282 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रह कर एमसीडी और ईपिका के माध्यम से निस्तारण कराया गया।श्री मति सचदेवा ने कहा कि नेहरु युवा केन्द्र के माध्यम से बहुत से कार्यक्रम किए जाते हैं जो युवा आज पंजीकरण कराएंगे उन्हें आगे होने वाले कार्यक्रमों में मौका मिलेगा. इसके साथ ही सभी का धन्यवाद किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राकेश खेल अधिकारी, भावना सैनी एपीए, एमटीएस अशोक, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक जया, मोनिका, नंदिनी, कविता, सबीना, रिमपी, खुशी सहयोग किया.पूरे कार्यक्रम में 106 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
राजेश कुमार जादौन, उपनिदेशक, नेहरू युवा केंद्र सेंट्रल दिल्ली, IMG-20220908-WA0002.jpgयुवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार.