ब्राज़ील के तेल ब्लॉक में 1.6 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगा भारत

760b385f-8915-4856-bea6-939f689b84d5.jpg

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सहायक कंपनी भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) को ब्राज़ील में एक तेल ब्लॉक में 1.6 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश की मंज़ूरी दे दी है.

इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी भी साझा की है.

जयशंकर ने बताया कि इससे जहां भारत की ऊर्जा सुरक्षा और मजबूत होगी वहीं ब्राज़ील के साथ द्विपक्षीय संबधों को भी मजबूती मिलेगी

जानकारी के मुताबिक बीएम-सील-11 नाम की इस परियोजना में उत्पादन 2026-27 से शुरू होगा.

बीपीआरएल के पास इस ब्लॉक में 40 प्रतिशत जबकि ब्राजील की राष्ट्रीय तेल कंपनी पेट्रोब्रास की शेष 60 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इस ब्लॉक में भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड (बीपीआरएल) की 40 फ़ीसद हिस्सेदारी है जबकि ब्राज़ील की राष्ट्रीय तेल कंपनी 'पेट्रोब्रास' के पास बाकी 60 फ़ीसद हिस्सा है.

बता दें कि इस ब्लॉक में अब तक तेल की कई खोज की गई है जिसे अब विकसित किया जा रहा है.