कोटक महिंद्रा के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बैंक ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया, चेक करें नए रेट्स

in #intrest2 years ago

कोटक महिंद्रा बैंक ने विभिन्न टेन्योर की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. बैंक ने यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि वाली एफडी के लिए किया है. वरिष्ठ नागरिकों को बैंक अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज देगा.
कोटक महिंद्रा ने बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज बढ़ाया.
ब्याज दरों में वृद्धि अलग-अलग टेन्योर के अनुसार की गई है.
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आम ब्याज दर के अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज देगा.
नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा बैंक के एफडी ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट खातों पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 10 अगस्त 2022 से लागू हो गई हैं. बैंक ने विभिन्न टेन्योर की एफडी के लिए ब्याज दरें बढ़ाई हैं. बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 2.50 फीसदी से 5.90 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. कोटक महिंद्रा बैंक ने अगल-अलग समयावधि वाली एफडी पर अलग-अलग दरें बढ़ाई हैं. वहीं, कुछ टेन्योर्स के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइए देखते हैं कि बैंक ने किन एफडी पर कितना ब्याज बढ़ाया है.बैंक की एफडी पर ब्याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक 7-14 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर पहले की तरह 2.50 फीसदी का ब्याज देगा. जबिक 15-30 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर को 2.50 फीसदी से बढ़ाकर 2.65 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा 31-90 दिन वाली एफडी पर बैंक आपको 3 फीसदी की बजाय 3.25 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 91-179 दिन वाली एफडी पर बैंक 3.50 फीसदी की जगह 3.75 फीसदी ब्याज देगा. बैंक 180 से 363 दिन की एफडी पर 4.75 की जगह 5 फीसदी ब्याज देगा. हालांकि. 364 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया गया है.

365 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज बढ़ा
बैंक ने 365 से 389 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज को 5.60 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. 390 दिन और 3 साल से कम की एफडी पर बैंक 5.75 फीसदी की जगह 5.85 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, 3 साल तक और 10 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक पहले की ही तरह 5.90 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य एफडी खाताधारक से 0.50 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. मसलन उन्हें 5.90 फीसदी की जगह सालाना 6.40 फीसदी ब्याज दिया जाएगा. वहीं, उन्हें न्यूनतम ब्याज 3 फीसदी का मिलेगा.आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने का असर
गौरतलब है कि आरबीआई ने रेपो रेट में एक बार फिर 50 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया है. जिसकी वजह से बैंक लोन की ब्याज दरें बढ़ाने के साथ एफडी व बचत खातों पर भी ब्याज दर बढ़ा रहे हैं. कोटक के अलावा यस बैंक और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने भी एफडी की ब्याज दरों में आज से बदलाव किए हैं.
Untitled-design-8-12.jpg