Jio ने फिर मारी बाजी, Airtel और Vodafone Idea रहे पीछे

in #internet2 years ago

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने जून 2022 में 4.2 मिलियन की नेट वायरलेस सब्सक्राइबर में ग्रोथ दिखाई है। एयरटेल 7,93,132 यूजर्स की नेट ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि एमटीएनएल, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया ने कथित तौर पर यूजर्स को खोया। ट्राई की रिपोर्ट में बताया गया है कि मई के आखिर में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,145.5 मिलियन से बढ़कर जून के आखिर में 1,147.39 मिलियन हो गई। इससे यह साफ होता है कि प्राइवेट कंपनी भारत में करीब 90 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी को कंट्रोल करते हैं।
TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने जून के आखिर तक 4.2 मिलियन वायरलेस यूजर्स की नेट ग्रोथ दर्ज की। बताया जाता है कि इसमें 1.03 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ देखी है। Jio का कुल कस्टमर बेस 413.01 मिलियन यूजर्स का है, जिसके चलते 36 प्रतिशत मार्केट शेयर है। 20220818_160254.jpg