रूस में चमगादड़ों में कोरोना जैसा Khosta-2 वायरस मिला है.

in #international2 years ago

कोरोना वायरस महामारी से जैसे-तैसे लोगों ने लड़ना सीखा था कि एक नया वायरस आ आज्ञा है. रूस में चमगादड़ों में कोरोना जैसा Khosta-2 वायरस मिला है. इससे मनुष्य संक्रमित हो सकते हैं और मौजूदा कोरोना वैक्सीन इसके खिलाफ कारगर नहीं है. ये वायरस मनुष्यों की कोशिकाओं में घुस जाता है और कोरोना वायरस की तरह लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकता है.