वे लोग जो आज इंटरनेट के जरिए पैसा कमा रहे है

in #international2 years ago (edited)

ecommerce-online-business-profit-ebusiness-260nw-1252105255.jpgवेबसाइटों पर हम जो भी देखते या पढ़ते हैं उनको ट्रैक किया जाता है
इंटरनेट पर हम लोग जो कुछ भी देखते हैं, पढ़ते हैं, सुनते हैं, वो सब कुछ किसी के लिए बेशकीमती संसाधन बन जाता है,
गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां इसी डेटा के ज़रिए हर साल अरबों रुपया कमा रही है.

इन कंपनियों की ये कमाई एडवरटिज़मेंट रेवेन्यू या विज्ञापन राजस्व के ज़रिए होती है क्योंकि वे इस डेटा का इस्तेमाल हम तक टारगेटेड विज्ञापन पहुंचाने के लिए करते हैं.
उदाहरण के लिए, आप नई जींस खरीदने की सोच रहे हैं और इसके लिए फ़ैशन स्टोर्स के ईशॉप पर ऑनलाइन नए प्रोडक्ट और डिजाइन चेक रहे हैं तो जल्द ही आप को अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर हर तरफ़ डेनिम ट्राउज़र्स के विज्ञापन दिखने लगेंगे.

हम चाहे कुछ भी खरीदने का प्लान बना रहे हों, ये हमेशा होता है और हमने अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर ये बार-बार देखा है.
इंटरनेट पर गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां जिस तरह से हम पर नज़र रखे हुए हैं, वो कभी-कभी बेचैन कर देने वाला एहसास देता है.

हाल ही में किए गए एक अध्ययन में ये बात सामने आई कि यूरोप के लोग इंटरनेट पर क्या देखते हैं, इससे जुड़ा डेटा दिन भर में 376 बार शेयर किया जाता है.

अमेरिकी लोगों के मामले में ये डेटा लगभग दोगुने की हद तक बढ़ जाता है. औसत अमेरिकियों के इंटरनेट यूसेज की जानकारी 747 बार साझा की जाती है.
लेकिन ज़रा रुकिए. अगर तस्वीर का रुख बदला जा सके तो कैसा रहेगा? आपका जो डेटा शेयर किया जाता है, उस पर न केवल आपका कंट्रोल बढ़ जाए बल्कि आप उससे कुछ पैसा भी कमा सकें.

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

बहुत ही अच्छी जानकारी

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

अच्छी खबर

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good. News

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

गुड़

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good

बहुत अच्छी जानकारी

Good news

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

👍👍

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good news

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Nice news👍

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Good

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

Behatrin news

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें