ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका हुई थोड़ी कम, अमेरिकी बाजारों में दिखा जोश

in #international2 years ago

n4046595021657970404496d23474338df425c3927f85ae0ee327f87c13826d35b873d285ac028a43e250e4.jpg
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली और पिछले कई दिनों की मंदी से यूएस मार्केट उबरते नजर आए। कंपनियों के मजबूत नतीजों, जोरदार इकोनॉमिक आंकड़ों और ब्याज दरों में बहुत ज्यादा आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी ना होने की संभावनाओं के बीच अमेरिकी बाजार राहत की सांस लेते नजर आए।
शुक्रवार को सभी 3 अमेरिकी इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। फाइनेंशियल शेयरों ने इस बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान दिया। Citigroup Inc's के मजबूत नतीजों ने फाइनेंशियल शेयरों में जोश भर दिया। बता दें कि इसके पहले गुरुवार को बाजार में JPMorgan Chase और Morgan Stanley के कमजोर गाइडेंस के चलते सुस्ती देखने को मिली थी।

कल यानी शुक्रवार के कारोबार में S&P 500 और Dow दोनों अपने लगातार 5 दिनों की गिरावट से उबरते नजर आए। कल यानी शुक्रवार के कारोबार में Dow Jones 658.09 अंक यानी 2.15 फीसदी बढ़कर 31,288.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं S&P 500 72.78 अंक यानी 1.92 फीसदी बढ़कर 3,863.16 के स्तर पर बंद हुआ जबकि Nasdaq 201.24 अंक यानी 1.79 फीसदी की बढ़त के साथ 11,452.42 के स्तर पर बंद हुआ। Commodities: सरकार ने सोने-चांदी और खाने के तेलों के बेस इंपोर्ट प्राइस में की कटौती, जानिए पूरी डिटेल शुक्रवार को S&P 500 के सभी 11 सेक्टरों में बढ़त के साथ क्लोजिंग की थी।

इनमें भी फाइनेंशियल स्टॉक 3.5 फीसद की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्सों के सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वाला इंडेक्स बना था। अमेरिका में दूसरी तिमाही के नतीजों का मौसम चल रहा है। अभी तक S&P 500 की 500 कंपनियों ने अपने नतीजे पेश कर दिए है। Refinitiv के मुताबिक इसमें से 80 फीसदी कंपनियों के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहें।
अगले हफ्ते बाजार की नजर Goldman Sachs Group Inc, Bank of America Corp, International Business Corp, Netflix Inc, Tesla Inc, Twitter Inc के नतीजों पर रहेगी। मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।