यूक्रेन के पोल्तावा शहर में शॉपिंग मॉल पर रूस का मिसाइल हमला, अब तक 18 की मौत

db7d8451-919e-4d77-b768-129493d614ea.jpgयूक्रेन के क्रेमेनचक में एक शॉपिंग मॉल पर रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों का आँकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। पोल्तावा के सैन्य प्रमुख दिमित्रो लुनिन ने 28 जून को टेलीग्राम पर एक संदेश जारी कर के इसकी जानकारी दी।

पोल्तावा क्षेत्र के क्रेमेनचक में 27 जून को एक शॉपिंग मॉल से रूसी मिसाइल टकराई। पूरी रात राहतकर्मियों ने बचावकार्य जारी रखा। यूक्रेन एयरफ़ोर्स कमांड ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा कि ये हमला रूस के टीयू-22एम3 बॉम्बर्स ने की थी। दावा किया गया कि हमले के समय इस शॉपिंग मॉल के आसपास सैकड़ों लोग मौजूद थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने दावा किया कि हमले के समय एक हज़ार लोग इमारत में थे। ज़ेलेंस्की ने कहा कि शॉपिंग मॉल पर रूस के मिसाइल हमले ने 'उसे दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन' बना दिया। जी-7 देशों ने जर्मनी में हो रहे शिख़र सम्मेलन के दौरान इस हमले को 'युद्ध अपराध' करार दिया। जी-7 देशों की इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध चर्चा के अहम मुद्दों में शामिल था।

Sort:  

मुझे भी फालो कर लाईक, कमेंट करिए न।