स्वदेशी INS विक्रांत के चौथे चरण का ट्रायल पूरा

in #international2 years ago

vikrant1-1657478714.jpg

मेड इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत की सेनाएं अब देश में ही बने हाईटेक उपकरणों, लड़ाकू विमानों और युद्धपोतों को प्राथमिकता दे रही हैं। इस बीच रविवार को स्वदेशी विमान वाहक (IAC) विक्रांत ने अपने चौथे चरण का ट्रायल पूरा कर लिया। इस दौरान उसके सभी उपकरण सही तरीके से काम कर रहे थे। ये युद्धपोत 15 अगस्त को भारतीय नौसेना में शामिल हो जाएगा।